वेलकम टू इन्टरनेट की बाते

Sunday 28 April 2013

इस ट्रिक से अपने सिस्टम को खोले तेजी से

कंप्यूटर पर बहुत सी ऐसी सेटिंग होती है जिसे करने के बाद आप अपने सिस्टम में तेजी ला सकते हो जो लोग विंडो XP का इस्तेमाल करते है उनको अक्सर इस प्रोब्लम्ब से रोज ही सामना करना पड़ता है ये प्रोब्लम्ब है विंडो के देर से खुलने की आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो अपने सिस्टम को देर से खुलने की वजह से परेशान है

अगर आप अपनी विंडो को तेजी से खोलना चाहते है तो सबसे पहले आपको निचे दिए गये वर्ड को नोटपैड में लिखना होगा

delc:\windows\prefetch\ntosboot-*.* /q

ये लिखने के बाद इसे किसी भी नाम से .bat लगा कर सेव कर दे जेसे मैंने इस फाइल को xpboot.bat नाम से सेव करा हुवा है इस फाइल को सेव करने के बाद आपको स्टार्ट बटन पर क्लीक करके gpedit.msc लिखना है. gpedit.msc लिखने के बाद ok करे
ok करते ही आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको चित्र के अनुसार Windows Settings पर क्लीक करने के बाद Scripts (Startup/Shutdown) पर क्लीक करना है क्लीक करने के बाद आपके सामने 2 ओप्शन्स आयेंगे
जिसमे से आपको Shutdown वाले ओप्सन्स पर डबल क्लीक करना है डबल क्लीक करने के बाद चित्र के अनुसार Add पर क्लीक करे Browse पर क्लीक करके उस नोटपैड फाइल को add करे जिसे आपने .bat लगा कर सेव करा था फाइल add करने के बाद ओके कर दे
इसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लीक करके Run पर क्लीक करे और devmgmt.msc लिखे इसके बाद चित्र के अनुसार Primary IDE Channel पर क्लीक करने के बाद Advanced Settings पर क्लीक करे फिर Device Type वाले ओप्सन्स में None को सलेक्ट करके ओके कर दे
इसके बाद Secondary IDE Channel पर क्लीक करने के बाद Advanced Settings पर क्लीक करे फिर  Device Type वाले ओप्सन्स में None को सलेक्ट करके ओके कर दे

अब अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे आपको अपने सिस्टम की स्पीड में बदलाव खुद ही पता चल जाएगा ये ट्रिक करने के बाद आपकी विंडो पहले के मुकाबले बहुत तेजी से खुलेगी

Share:

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment

Definition List

Unordered List

Support