क्या आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉक चलाते है क्या आप चाहते है की इसका एंड्रॉयड ऍप्स तेयार हो जिसे ज्यादा से ज्यादा यूजर मोबाइल के जरिये आपसे जुड़ सके अक्सर यह माना जाता है कि ऍप्स के निर्माण में प्रोग्रामिंग का काफी ज्ञान का होना जरूरी है लेकिन यह बात सही नही है ऍप्स सामान्ये इन्टरनेट यूजर भी आसानी से अपना ऑनलाइन Android ऍप्स तेयार कर सकता है जो आपको एक सामान्ये इंटरफ़ेस देती है और वहाँ आसान से स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप ऍप्स तेयार कर सकते है ऍपएट भी ऐसी ही एक वेबसाइट है जो आपको मुफ्त में ऍप तेयार करने की सुविधा देता है सबसे पहले आप यह वेबसाइट ऑपन करे यहाँ आप गेट स्टाटेट लिंक पर जायेगे आपको रजिस्टसन करना होगा एक बार लॉगइन होने के बाद आप आसान स्टेप्स को फॉलो करते रहिये और आपका ऍप्स तेयार हो जायेगा इसके लिए आपको आरएएस या एटम फीड की जरूरत होगी
Wednesday, 23 July 2014
Home »
Android apps
» पांच मिनट मै तैयार करे अपनी Android apps
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment