तकनीक ने अपना जाल इस कदर फैला लिया है की आज हर यूजर के पास कंप्यूटर के अलावा कम से कम एक डिवाइस जरुर होता है भले ही वह लेपटॉप स्मार्ट फ़ोन हो या टेबलेट पीसी ! इन दिनों टेबलेट के भी मोडल काफी पसंद किये जा रहे है ! ऐसे माहोल में सभी की यह जरूरत होती है कि वे अपने एक डिवाइस की फाइल्स को दुसरे डिवाइस में भी उसे यूज़ कर सके कितना अच्छा हो की आपके कंप्यूटर पर सेव हर फाइल को अपने स्मार्ट फ़ोन या लेपटोप से भी ऐक्सेस कर सके ! इसी परेशानी को दूर करने के लिए इन्टरनेट पर कुछ ऐसे ओफ़्सन मोजूत है, जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी फाइल्स को पीसी ,मैक उबन्तु एंड्राइड या फिर आइओएस डिवाइसेस के साथ सिंक कर सकते है उसके बाद आप इन फाइल को दुनिया के किसी भी कोने में एक्सेस कर सकते है इसके के लिए आपको निचे दिए गए किसी एक वेबलिंक पर जाना होगा पहला लिंक के लिए यहाँ क्लिक करे दुसरे लिंक के लिए यहाँ क्लिक करे जहा आइसिंक्बोक्स आपको फ्री अकाउंट ऑफर करता है वही शुगरसिंक आपको महिने का फ्री ट्रायल वर्जन उपलब्द करता है यदि आप आइसिंक्बोक्स का विकल्प चुनते है तो यहा आप सर्वर एप्लीकेसन और अपने डीवाइस के प्रोग्राम डाउनलोड करने के बाद इसे क्लाउड सर्वर के रूप में इस्तेमाल कर सकते है यह आपके पीसी को लोकल स्टोरेज सर्वर के रूप में तैयार कर देता है और आपको तकनीक की ज्यादा जानकारी नही है तो भी आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है आप सिंक्बोक्ससर्वर का इस्टस कभी भी चैक कर सकते है और जरूरत पड़ने पर सेटिंग्स में मनचाहे बदलाव भी कर सकते है
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment