वेलकम टू इन्टरनेट की बाते

Monday, 24 June 2013

Google Finder के द्वारा लापता लोगो को तलाशे

उत्तराखंड में हुई आपदा की खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फेल गयी है अब तक पता नहीं कितने ही लोगो की जाने जा चुकी है हजारो लोग अभी भी केदारनाथ के साथ साथ और भी जगह फसे हुवे है कुछ लोगो का तो अता पता ही नहीं की वो है कहा।

चार धाम यात्रा पर जाने वाले लोगो ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि शंकर भगवान की नगरी में उन लोगो का सामना प्राक्रतिक आपदा से होने वाला है। एक ऐसी आपदा जिसने ना जाने कितनी जिंदगियो को लील लिया हजारो जिन्दगिया अभी भी फसी हुई है फसे हुवे लोगो को अभी भी आस है की वो सकुशल अपने घर पहुच जाए।

प्रक्रति का इतना खोफनाक रूप उत्तराखंड के लोगो ने पहली बार देखा। शंकर भगवान के धाम केदारनाथ में मंदिर को छोड़ कर बाकी सब तहस नहस हो गया। ऐसा लगता है शायद भगवान शंकर ही नहीं चाहते की उनकी नगरी में इतने आशियाने ना बने जहा लोग आ कर बुरे काम करते है। लोगो ने भी अति करी हुई है

जिस दिन ये प्राक्रतिक घटना हुई है उससे एक दिन पहले ही केदारनाथ के लोगो ने केदारनाथ के पास एक सिद्ध पीठ सती के मंदिर का स्थान बदल दिया था। स्थान बदलने के अगले दिन ही शिव भगवान ने अपना गुस्सा दिखा दिया। भारी बारिश और बाढ़ के बाद वो सिद्ध पीठ मंदिर अपनी जगह वापिस आ गया अब वहा केदारनाथ मंदिर और उस सिद्ध पीठ मंदिर के अलावा कुछ नहीं बचा। लोग अपने फायदे के लिए भगवान तक को नहीं छोड़ रहे है भगवान के नाम पर ही पता नहीं कितना पैसा जमा कर रहे है...........


हमारी देश की सेना अभी भी लोगो को बचाने में लगी हुई है। भगवान से प्राथना करता हु कि वो लोग सकुशल अपने घर पहुच जाए जो जिन्दा बच कर जिन्दगी और मोत से लड़ रहे है। इस भयानक आपदा में खोए हुवे लोगो की जानकारी देने के लिए गूगल ने पर्सन फाइंडर नामक एक ऐप्लिकेशन पेश किया है।  जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है

         गूगल की इस सर्विस के द्वारा लापता हुवे लोगो की जानकारी हासिल हो सकती है।इसके सर्च बॉक्स में आप नाम डाल कर लापता लोगो की जानकारी हासिल कर सकते हो। अगर आपके पास भी लापता लोगो की कोई जानकारी है तो आप भी इस ऐप्लिकेशन के द्वारा उन लोगो की जानकारी दे सकते है।

                                          




Share:

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment

Definition List

Unordered List

Support