वेलकम टू इन्टरनेट की बाते

Thursday, 11 July 2013

कंप्यूटर के फ़ोल्डर्स को दीजिये स्मार्ट लुक

क्या आप अपने कंप्यूटर पर फ़ोल्डर्स का एक ही तरह का परंपरागत पीला रूप देखकर बोर हो चुके है ! क्या आप उन्हें उनकी नेचर के अनुसार अलग रंगों या फिर अलग आइकोन के साथ दिखाना चाहते है ! आप ऐसा आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में सेटिग्स बदलने की तकनीकी द्क्षता भी नहीं  चाइये !आप ऐसा किसी  आसन से सोफ्टवेअर की मदद से कर सकते है! इस कम के लिए इन्टरनेट पर कई सोफ्टवेअर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है ! यह़ा आपको ऐसे ही एक फ्री सोफ्टवेअर आइकोमेसर की जानकारी दे रहा हु इसके लिए आपको नीचे दिए गये वेबलिंक पर जाना होगा इस पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे   यहा यह खास सोफ्टवेअर फ्री डाउनलोड के लिए अवेलेबल है ! आप इसका इस्तेमाल विंडोज बेस्ड ओएस ( एक्सपी , विस्टा या सेवन ) के लिए कर सकते है ! यह यूजर फ्रेडली डेस्कटॉप ए प्लीकेशन है , जिससे आपके फोल्डर्स के लुक को आकर्सक बनाने वाले कई पैक्स मौजूद है !आपको इसमें वह फोल्डर्स चुनना होता है , जिसका आइकोन बदलना चाहते है ! इसके बाद या तो आप उसका रंग बदल सकते है या फिर उसके साथ कोई स्टाइल  पैटर्न एड कर सकते है ! आप चाहे तो इसके साथ अपनी पसंद की कोई फोटो भी जोड़ सकते है! ये यूटिलिटी उन लोगो के खास कम की है जिनके पास अलग श्रेणियों के काफी अधिक  फोल्डर्स है !आप  श्रेणी के अनुसार फोल्डर्स अलग रंग के के साथ दिखा सकते है जिससे उन्हें ढुंढना आसान हो जाता है !
Share:

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment

Definition List

Unordered List

Support