वेलकम टू इन्टरनेट की बाते

Tuesday 9 July 2013

कंप्यूटर के स्टार्ट मेनू की स्पीड बडाये

जब भी हम नया सिस्टम लेते है तो उसकी स्पीड बहुत फ़ास्ट होती है लेकिन जैसे ही सिस्टम पुराना होता जाता है तो तो उसकी स्पीड भी धिरे होने लग जाती है आज आप को एक ऐसा  तरीका बताता हु जिससे आप अपने कंप्यूटर की स्पीड तेज़ कर सकते है सबसे पहले आपको स्टार्ट मेनू में जाना होगा  वहा रन पर क्लिक करे और टाइप करे  Regedit और इंटर दबाये अब वहा आपको registry edit में hkey current user को सलेक्ट करे इसके बाद control panel को सलेक्ट करे और +के निसान पर क्लिक करे इसके बाद desktop पर क्लिक करेगे तो राईट साइड में कुछ क्लिप दिखाई देंगे इसमें manu show delay सर्च करे जब ये नाम मिल जाये तो इस पर डबल क्लिक करे और उसकी value को 400 से बदल कर 0 कर  दे इसके बाद अपने सिस्टम को restart कर दे अब अपने सिस्टम को स्टार्ट करके देखे आपके सिस्टम में  बदलाव आएगा 
Share:

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment

Definition List

Unordered List

Support